दक्षिण कन्नड़ :कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में एक दूसरे समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के छात्रों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कई छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जलसूर गांव का रहने वाले पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीकॉम का छात्र है और उसी कॉलेज की छात्रा से उसकी दोस्त है. लेकिन कुछ छात्रों को यह दोस्ती पसंद नहीं आई. 30 अगस्त की सुबह बीबीए फाइनल ईयर के छात्र दीक्षित और धनुष ने पीड़ित छात्र को फोन करके बुलाया और कहा कि उन्हें कुछ बात करनी है और उसे कॉलेज ग्राउंड ले गए. जैसे ही वे कॉलेज के खेल के मैदान में पहुंचे, अन्य छात्रों ने पीड़ित की शर्ट का कॉलर खींच लिया और उसे लकड़ी के लट्ठे से पीटना शुरू कर दिया और पूछा कि वह लड़की से क्यों बात करता है.