दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुंबद आकार के बस शेल्टर्स पर चला दूंगा बुलडोजर : कर्नाटक भाजपा सांसद - गुंबद जैसी संरचनाएं

कर्नाटक में बस शेल्टर्स की बनावट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा (Karnataka BJP MP Pratap Simha) ने कहा कि इस बनावट को बदला नहीं गया तो, वह खुद इन पर बुलडोजर चला देंगे.

Karnataka BJP MP Pratap Simha
कर्नाटक भाजपा सांसद

By

Published : Nov 14, 2022, 9:50 PM IST

मैसूरु (कर्नाटक) : कर्नाटक के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा (Karnataka BJP MP Pratap Simha) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि वह शहर भर में बन रहे गुंबद जैसे बस शेल्टरों पर बुलडोजर चला देंगे.

इस बनावट वाले बस शेल्टर्स पर जताया एतराज

बीजेपी सांसद ने रविवार को मैसूरु में एक पुस्तक विमोचन समारोह में बोलते हुए कहा, 'मैंने बस शेल्टर में गुंबद जैसी संरचनाएं (gumbaz like structures) देखी हैं, बीच में एक बड़ा गुंबद और उसके दोनों तरफ दो छोटे गुंबद हैं. यह एक मस्जिद (mosque) के अलावा और कुछ नहीं है. इंजीनियरों को इस प्रकार के शेल्टरों को हटाना होगा अन्यथा, मैं जेसीबी लाऊंगा और उन्हें गिरा दूंगा.'

भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने साथ ही ये भी सवाल उठाया कि 'क्या बस शेल्टर का मॉडल रातों-रात बदल जाता है?' उन्होंने दावा किया कि 'मैसूरु के ज्यादातर हिस्सों में गुंबद मॉडल बस शेल्टर बनाए जा रहे हैं. मैंने इंजीनियरों से संरचनाओं को ध्वस्त करने के लिए कहा है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं जेसीबी लाऊंगा और उन्हें तोड़ दूंगा.' कर्नाटक के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा 'टीपू निजा कानसुगलु' (टीपू के असली सपने) पर लिखी गई किताब का विमोचन करने आए थे.

पढ़ें- कर्नाटक के CM ने कक्षाओं को भगवा रंग में रंगने की योजना का बचाव किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details