बेलगांव (कर्नाटक): भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (Shrimant Balasaheb Patil) ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार (Congress-JDS government in Karnataka) गिराने के लिए कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी ( BJP) ज्वॉइन करने के लिए रकम की पेशकश की गई थी.
पाटिल ने रविवार को कहा कि मैंने कोई ऑफर स्वीकार किए बगैर ही बीजेपी ज्वॉइन की है. मुझे पार्टी में आने के लिए धनराशि की पेशकेश की गई थी. मैं जितनी राशि चाहता, मांग सकता था, लेकिन मैं पैसा नहीं मांगा.
श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने कहा, मैं नहीं जानता कि मुझे राज्य की बीजेपी सरकार में मंत्री पद क्यों नहीं दिया गया, लेकिन मुझसे वादा किया गया है कि अगले विस्तार में मुझे मंत्री पद जरुर दिया जाएगा. मेरी कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई से बातचीत हुई है.