दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: पूर्व कांग्रेस MLA का खुलासा- बीजेपी ज्‍वॉइन करने को ऑफर किए गए थे रुपये

विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल उन 16 विधायकों में से थे जिन्‍होंने कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्‍वॉइन की थी. इसके कारण मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी को सत्‍ता से हाथ धोना पड़ा था.

विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल
विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल

By

Published : Sep 13, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 12:09 PM IST

बेलगांव (कर्नाटक): भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (Shrimant Balasaheb Patil) ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार (Congress-JDS government in Karnataka) गिराने के लिए कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी ( BJP) ज्‍वॉइन करने के लिए रकम की पेशकश की गई थी.

पाटिल ने रविवार को कहा कि मैंने कोई ऑफर स्‍वीकार किए बगैर ही बीजेपी ज्‍वॉइन की है. मुझे पार्टी में आने के लिए धनराशि की पेशकेश की गई थी. मैं जितनी राशि चाहता, मांग सकता था, लेकिन मैं पैसा नहीं मांगा.

श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने कहा, मैं नहीं जानता कि मुझे राज्य की बीजेपी सरकार में मंत्री पद क्‍यों नहीं दिया गया, लेकिन मुझसे वादा किया गया है कि अगले विस्‍तार में मुझे मंत्री पद जरुर दिया जाएगा. मेरी कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्‍मई से बातचीत हुई है.

बता दें, विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल कर्नाटक की कागवाड सीट से विधायक हैं. वे लंबे समय तक कांग्रेस में रहे, लेकिन 2019 में पाला बदलकर वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पाटिल उन 16 विधायकों में से थे जिन्‍होंने कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्‍वॉइन की थी. इसके कारण मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी को सत्‍ता से हाथ धोना पड़ा था. राज्‍य में येदियुरप्‍पा की अगुवाई में सरकार बनने के बाद पाटिल को मंत्री पद दिया गया था. हालांकि येदियुरप्‍पा के इस्‍तीफे और बासवराज बोम्‍मई के सीएम बनने के बाद उन्‍हें (बालासाहेब पाटिल को) मंत्री पद गंवाना पड़ा था.

पढ़ें:गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज लेंगे शपथ, शाह कार्यक्रम में होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details