दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : भाजपा सांसद के बेटे और निर्दलीय विधायक शरत कांग्रेस में होंगे शामिल - निर्दलीय विधायक शरत होंगे कांग्रेस में शामिल

कर्नाटक विधानसभा में होसकोटे से निर्दलीय विधायक शरत बाचेगौड़ा कांग्रेस में शामिल होंगे. शरत बाचेगौड़ा ने बुधवार रात को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

निर्दलीय विधायक शरत
निर्दलीय विधायक शरत

By

Published : Dec 17, 2020, 5:51 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में होसकोटे से निर्दलीय विधायक और चिकबल्लापुर से भाजपा सांसद के बेटे शरत बाचेगौड़ा ने कांग्रेस में शामिल होने का स्पष्ट संकेत दिया. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय दल से जुड़ना चाहते हैं, जिससे उन्हें व्यापक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करने का अवसर मिलेगा.

कुछ समय से कांग्रेस में उनके शामिल होने के लग रहे कयास के बीच शरत बाचेगौड़ा ने बुधवार रात को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

शरत ने कहा कि कल हुई मुलाकात का उद्देश्य आगामी ग्राम पंचायत और जिला सहकारी केंद्रीय (डीसीसी) बैंक चुनाव पर चर्चा करना था, जो हम मिलकर लड़ रहे हैं. उन्होंने बातचीत में कहा कि बैठक के दौरान कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई लेकिन, कुछ भी पुख्ता नहीं है और अब तक इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है? तब शरत ने कहा, 'मैं किसी राष्ट्रीय दल से जुड़ना चाहता हूं. कई ऐसे व्यापक मुद्दे हैं जो अभी सामने आ रहे हैं और जिसपर मैं अपनी आवाज उठाना चाहता हूं इसलिए किसी राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होना मेरे लिए अहम है.'

पढ़ें-केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में फाड़ी नए कृषि कानूनों की प्रतियां

उल्लेखनीय है कि 37 वर्षीय शरत चिकबल्लापुर से भाजपा सांसद बीएन बाचेगौड़ा के बेटे हैं और पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के सचिव पद की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. बाचेगौड़ा को भाजपा ने उस समय पार्टी से निकाल दिया जब उन्होंने दिसंबर 2019 के उपचुनाव में बगावत कर पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी एमटीबी नागराज के खिलाफ मैदान में उतरने का फैसला किया.

बाचेगौड़ा को बाद में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव में जीत मिली. वह कांग्रेस से आए नागराज को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज थे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में शरत को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन, तब कांग्रेस प्रत्याशी रहे नागराज से उन्हें हार मिली थी.

जनता दल (सेक्युलर) में शामिल होने के सवाल पर शरत ने कहा कि वह अपनी पहचान राष्ट्रीय पार्टी के साथ स्थापित करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details