दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : मंत्री ने आवास पर लगवाया कोरोना टीका, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट - Karnataka MLA received vaccine shot at his residence

कर्नाटक के कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल द्वारा अपने निवास पर कोरोना टीका लगवाने का मामला सामने आया है. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत घर पर टीका लगवाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल
कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल

By

Published : Mar 2, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 7:07 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ राज्यों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगी दो प्रतिशत से कम हैं और संक्रमित हुए 97 प्रतिशत से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

देश में कोरोना के मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हमने तमिलनाडु और पंजाब में निगरानी के लिए केंद्रीय टीमों को भेजा है. हम हरियाणा में भी निगरानी कर रहे हैं.

कर्नाटक के मंत्री बी.सी. पाटिल द्वारा अपने निवास पर कोरोना टीका लगवाने की खबर पर राजेश भूषण ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत ऐसा करने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें- सुपरस्टार कमल हासन ने लगवाया कोरोना का टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दूसरे चरण में सोमवार सुबह नौ बजे से मंगलवार दोपहर एक बजे तक 60 साल से अधिक आयु के और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 से 60 साल तक के 2,08,791 लोगों को कोविड-19 टीकों की पहली खुराक दी गई.

Last Updated : Mar 2, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details