दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक कैबिनेट गठन : दोपहर 2.15 बजे मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि आज नई कैबिनेट का गठन होगा और दोपहर 2.15 बजे राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों ने बताया कि 20 से 24 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

बसवराज बोम्मई
बसवराज बोम्मई

By

Published : Aug 4, 2021, 10:52 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज अपनी कैबिनेट का गठन करेंगे. मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2.15 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा. सीएम बोम्मई ने इसकी जानकारी दी है.

दिल्ली से बेंगलुरु लौटने के बाद सीएम बोम्मई ने कहा कि राजभवन से सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक आधिकारिक तौर पर मंत्रियों की सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2.15 बजे होगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि कैबिनेट गठन पर चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है और उन्हें बुधवार को भाजपा आलाकमान से हरी झंडी मिल जाएगी. उन्होंने मंगलवार देर रात कहा, दो या तीन मुद्दों पर अभी फैसला होना बाकी है. मुझे 'खुशखबरी' मिलने वाली है. अगर मुझे यह बुधवार की सुबह मिलती है, तो दोपहर या उसी दिन शाम तक शपथ ग्रहण समारोह होगा.

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय, सामाजिक न्याय सहित सभी पहलुओं और यहां आए मेरे दोस्तों के अनुरोधों पर भी विचार किया गया है. बोम्मई ने कहा, कुछ मुद्दे थे जिन पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने स्पष्टीकरण मांगा था. मैंने उन मुद्दों को स्पष्ट कर दिया है.

उन्होंने वरिष्ठों को कैबिनेट से हटाने की संभावना से इनकार किया. अगले चुनाव और अच्छे प्रशासन को ध्यान में रखते हुए सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा.

सीएम ने कहा, हमें अनुभव के साथ-साथ उत्साह की भी आवश्यकता है. मैं कैबिनेट विस्तार के दो चरणों में होने की उम्मीद कर रहा हूं. नामों का समावेश और बहिष्कार आलाकमान का विशेषाधिकार है.

सूत्रों ने बताया कि आलाकमान ने 20 से 24 मंत्रियों की सूची को मंजूरी दे दी है और इस बार कोई उपमुख्यमंत्री पद नहीं होगा. सूत्रों ने यह भी कहा कि आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को भी मौका देने वाला है.

इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
यह बताया जा रहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल, डॉ. सी.एन. अश्वत्नारायण, पूर्व मंत्री श्रीरामुलु, अरविंद लिंबावली, के.एस. ईश्वरप्पा, वी. सोमन्ना, मुरुगेश निरानी, आर. अशोक, आनंद सिंह, डॉ. के. सुधाकर, जे.सी. मधुस्वामी, एस.टी. सोमशेखर, एमटीबी नागराज, के. गोपालैया, भैरथी बसवराजू, बी.सी. पाटिल, नारायण गौड़ा, सी.पी. योगेश्वर, भैरथी बसावराजू, शिवराम हेब्बार, वरिष्ठ नेता वी. सुनीलकुमार, के. पूर्णिमा, एस. अंगारा, अभय पाटिल, राजू गौड़ा, पी. राजीव, दत्तात्रेय पाटिल रेवूर, एम.पी. कुमारस्वामी के कैबिनेट में जगह बनाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details