दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से निधन - उमेश कट्टी निर्वाचन क्षेत्र

कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का निधन हो गया. वह 61 साल के थे. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ.

Karnataka minister Umesh Katti dies of heart attack
कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By

Published : Sep 7, 2022, 6:23 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 11:13 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का मंगलवार रात यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 साल के थे. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री और वन मंत्री कट्टी के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं. सूत्रों के मुताबिक, कट्टी यहां डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास के स्नानगृह में गिर गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार, जब कट्टी को अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी नब्ज रूक गई थी. उन्होंने कट्टी के निधन को भारतीय जनता पार्टी और बेलगावी जिले के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक पीएसआई भर्ती घोटाला: ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बढ़ीं भाजपा विधायक की मुश्किलें

Last Updated : Sep 7, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details