बेलगावी : ऐसे समय में जब कर्टनाटक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित पूरा प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी लोगों के बीच मास्क पहनने काे लेकर प्रचार प्रसार पर जोर दे रहे हैं, तो बेलगावी में सत्तारूढ़ भाजपा के मंत्री ने मास्क नहीं लगाकर न केवल नियम की धज्जियां उड़ाई हैं, बल्कि मंगलवार को मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का हवाला देकर अपने कृत्य का बचाव किया.
वन मंत्री उमेश कट्टी ने बगैर मास्क लगाए वन विभाग की ओर से आयोजित समारोह में भाग लिया. जब पत्रकारों ने उनसे मास्क न लगाने को लेकर सवाल किया, तो उमेश कट्टी ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मास्क लगाने को लेकर किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और मास्क लगाने की जिम्मेदारी स्वयं पर छोड़ दिया गया है. यह एक व्यक्ति के विवेक पर छोड़ दिया गया है.'