बागलकोट:कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर बिल्गी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप लगे हैं. दरअसल, फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये मूल्य के चांदी के 963 दीये जब्त किए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया (Minister Nirani booked on charges of bribing ) है. वृहद और मध्यम उद्योग मंत्री निरानी पर चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुधोल थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मुरुगेश निरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, मुधोल पुलिस ने 28 किलोग्राम वजन के चांदी के सामान जब्त किए हैं. सीईओ कार्यालय द्वारा साझा किए गए दैनिक बुलेटिन के मुताबिक 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख 29 मार्च से शुक्रवार तक नकदी, विभिन्न सामानों समेत कुल 253 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है.