बेंगलुरु: कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह (Karnataka Tourism Minister Anand Singh) की बहन बी एल रानी संयुक्ता ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दरअसल, टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज चल री थी. शनिवार को बीजेपी छोड़कर संयुक्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद की मौजूदगी में क्वीन्स रोड, बेंगलुरु में केपीसीसी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. बता दें, रानी संयुक्ता भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य थीं, उन्होंने पार्टी विजयनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाई आनंद सिंह के बजाय अपने लिए टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी के आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह को बीजेपी का टिकट दिया गया है. इससे नाराज होकर संयुक्ता ने बीजेपी छोड़ दी.
बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में हुए शामिल:एआईसीसी मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी नेता बीएल रानी संयुक्ता आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. संयुक्ता का हार्दिक स्वागत है. यह कर्नाटक में बदलाव का गवाह है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 10 मई को, कर्नाटक के लोग बदलाव के लिए मतदान करेंगे. राज्य के लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और नफरत की राजनीति से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे.