दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटे की पबजी खेलने की लत से नाराज पति ने पत्नी को मारी गोली - कर्नाटक क्राइम न्यूज

कर्नाटक में बेटे की पबजी खेलने की लत ने एक मां की जान ले ली. बेटे की इस लत से नाराज उसके पिता ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

rr
पत्नी को मारी गोली

By

Published : May 26, 2022, 12:14 PM IST

चिकमंगलूर :कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में बेटे के मोबाइल गेम पबजी खेलने की लत से नाराज एक व्यक्ति ने मंगलवार को पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना हागलाखान एस्टेट (Hagalakhan estate) में घटी. मृतका की पहचान मैमुना (40) के रूप में हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पेशे से सुरक्षा गार्ड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दंपति का बेटा पबजी खेल रहा था. उसने पिता इम्तियाज का मोबाइल जो चार्जिंग पर लगा था उसे हटाकर अपना मोबाइल चार्ज करने लगा. इसी बात को लेकर इम्तियाज नाराज हो गया. उसने बेटे को डांटना शुरू कर दिया. बेटे ने भी जवाब देना शुरू कर दिया. इसी में बात और बढ़ गई. इम्तियाज नशे में था उसने बेटे पर बंदूक तान दी. मैमुना बीच बचाव करने आ गई. इसी बीच ट्रिगर दब गया और गोली चल गई जो मैमुना को लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले इम्तियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- पबजी गेम के चक्कर में एक छात्र ने की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details