बेंगलुरू : मास्क लगाने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक के दावानगेरे के रहने वाले केपी विवेकानंद घर पर मास्क बना रहे हैं. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मास्क भेजे हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने को काफी महत्व दिया जा रहा है.
केपी विवेकानंद ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न प्रकार के मास्क भेजे थे.
उन्होंने इस मास्क को खुद से तैयार किया है. यह विशेष मास्क अमेरिका पहुंच चुके हैं.