तुमकुरु (कर्नाटक) :कर्नाटक के तुमकुरु में एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 300 ग्राम सोने से भरे बैग को उसके मालिक को लौटा दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि शिमोगा के एक परिवार का 300 ग्राम सोने से भरा बैग खो गया था.
वहीं तुमकुरु तालुक के वक्कोडी गांव के कोर्ट में कार्यरत गुरुराज को सोने से भरा बैग शिमोगा रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में मिला था. इस पर उसने ट्रेन में बैग खोने वालों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. बाद में उसने स्थानीय पुलिस को बैग मिलने की जानकारी दी और तुमकुरु आ गए.
दूसरी तरफ शिमोगा के विनोबा नगर की रहने वाली अर्पिता का परिवार अपने एक रिश्तेदारा की शादी में चिंतामणि गया था. इस दौरान शिमोगा रेलवे स्टेशन पर उनका बैग गुम गया. वहीं बैग के गायब होने से परिवार के लोग सदमे में थे. साथ ही वह पुलिस के पास शिकायत करने थाने गए जिसमें बताया गया था कि बैग में 300 ग्राम सोना था. वहीं पुलिस ने अनुमान लगाया कि यह वहीं बैग है जिसकी जानकारी गुरुराज द्वारा दी गई थी.
इसी आधार पर रेलवे पुलिस ने बैग के बारे में गुरुराज से मोबाइल पर बात की. इसके साथ ही पीड़ित अर्पिता के परिवार को सोने से भरे बैग को लौटा दिया गया. इस पर लोगों ने गुरुराज की ईमानदारी की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें - दादी की 10 हजार रुपए वाली पोटली पोती ने फेंकी कूड़े में, सफाई कर्मचारियों ने लौटाई