मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु में सूरथकल थाना क्षेत्र के कटिपल्ला में शनिवार रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कपड़ों की एक दुकान के मालिक जलील के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक जलील कृष्णापुरा क्षेत्र के नैथनगड़ी में अपने प्रोविजन स्टोरपर था, तभी दो लोगों ने कथित तौर पर उस पर हमला कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जलील को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुरथकल थाने में मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना को देखते हुए पुलिस ने सूरथकल और आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक सूरथकल, पानमबुर, बाजपे और कवूर थाना क्षेत्रों में रविवार सुबह छह बजे से 27 दिसंबर सुबह छह बजे तक पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने और आवाजाही करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि यह प्रतिबंध क्रिसमस से जुड़े आयोजनों, धार्मिक कार्यक्रमों और आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा. युवक की हत्या के मद्देनजर पुलिस ने सूरथकल के आसपास शराब बिक्री पर भी रोक लगा दी है.