दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के शख्स ने अपने घर में लगाई मृत पत्नी की सजीव प्रतिमा! - घर में लगाई मृत पत्नी की सजीव प्रतिमा

कर्नाटक के बेलगावी निवासी शिवा चौगुले ने शनिवार को अपनी मृत पत्नी की प्रतिमा स्थापित की है. चौगुले ने यह प्रतिमा घर की पहली मंजिल पर बनाई है, जहां एक महिला सोफे पर सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी पहने बैठी है और उसे सोने के गहने से सजाया गया है.

कर्नाटक के शख्स ने अपने घर में लगाई मृत पत्नी की सजीव प्रतिमा
कर्नाटक के शख्स ने अपने घर में लगाई मृत पत्नी की सजीव प्रतिमा

By

Published : Nov 7, 2021, 3:51 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी निवासी शिवा चौगुले ने शनिवार को अपनी मृत पत्नी की प्रतिमा स्थापित की है. ज्योतिषियों की सलाह पर शिव ने अपनी पत्नी की मूर्ति का निर्माण कराया. दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर घर में इस भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई.

प्रतिमा की स्थापना के लिए उन्होंने घर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें कई मेहमानों ने शिरकत की.

चौगुले ने यह प्रतिमा घर की पहली मंजिल पर बनाई है, जहां एक महिला सोफे पर सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी पहने बैठी है और उसे सोने के गहने से सजाया गया है. उसके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है, लेकिन बैठे रहने के कारण उसकी अभिव्यक्ति अपरिवर्तित है.

कर्नाटक के शख्स ने अपने घर में लगाई मृत पत्नी की सजीव प्रतिमा

मई 2021 में शिवा चौगुले कोविड -19 से संक्रमित थे और उनकी पत्नी मीनाबाई चौगुले निमोनिया से पीड़ित थीं. निमोनिया से जूझने के बाद उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. उसकी मौत के बाद शिव चौगुले चाहते थे कि घर में उनकी पत्नी की मौजूदगी हो, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी की प्रतिमा स्थापित की.

ईटीवी से बात करते हुए भारत शिव चौगुले ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरी पत्नी की यह प्रतिमा असली लगती है और मुझे एहसास है कि वह हमेशा मेरे साथ है.'

उन्होंने कहा, 'बेलगावी शहर में अपनी पत्नी के नाम से फाउंडेशन के जरिए अस्पताल का निर्माण मेरा सपना है और हम बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू करेंगे और मैं अपनी पत्नी के सपने को पूरा करूंगा.'

पढ़ें - अपनी ही तस्वीर पर ट्रोल हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी, जानें क्या है मामला

शिवा चौगुले और मीनाबाई चौगुले दोनों बेलगावी कॉर्पोरेशन के पूर्व सदस्य हैं. उनकी एक बेटी, दो बहनें और चार भाई हैं. अब लोग पति-पत्नी के इस शानदार रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details