दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे स्टेशन की हरे रंग से पुताई, बढ़ा विवाद

कलबुर्गी रेलवे स्टेशन की दीवारों को हरे रंग से रंगने पर विवाद हो गया है. हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है. विरोध के बाद दीवारों की पुताई रोक दी गई है.

kalburgi railway station
कलबुर्गी रेलवे स्टेशन

By

Published : Dec 13, 2022, 5:41 PM IST

बेंगलुरु : हिंदू संगठनों ने मंगलवार को कलबुर्गी रेलवे स्टेशन की दीवारों पर हरे रंग के पेंट का विरोध किया और इसे हटाने के लिए अधिकारियों को एक समय सीमा दी. संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर हरा पेंट नहीं हटाया गया तो पूरा रेलवे स्टेशन भगवा रंग में रंग दिया जाएगा. अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के सामने के हिस्से की पेंटिंग का काम अपने हाथ में ले लिया है.

वर्तमान में रेलवे स्टेशन की दो दीवारों को हरे पेंट से रंगा गया है. हिंदू जागरण वैदिक कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि ऐसा अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए किया जा रहा है. एक हिंदू कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत साध्वी ने कहा, रेलवे स्टेशन की इमारत को हरे पेंट के अलावा किसी और रंग से रंगा जाना चाहिए. कन्नड़ ध्वज के पीले और लाल रंगों का भी इस्तेमाल किया जा सकता था. नहीं तो रेलवे भवन को भगवा रंग से रंग दिया जाएगा.

विरोध के बाद रेलवे अधिकारियों ने पेंटिंग का काम रोक दिया है. उन्होंने वर्तमान हरे पेंट पर एक और परत भी रंगवा दी है. अधिकारियों का कहना है कि पेंटिंग उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गई. आर्किटेक्ट्स के सुझाव पर पेंटिंग की गई थी. कलबुर्गी रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी सत्यनारायण देसाई ने कहा कि वे रेलवे स्टेशन को दूसरे रंग में रंगने पर चर्चा करेंगे और फिर कोई निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें :कर्नाटक: कलबुर्गी के इस मंदिर में चढ़ाई जाती हैं चप्पलें, देखें इस अनोखी परंपरा का वीडियो

(IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details