बेंगलुरु :कर्नाटक जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश ईकाई अध्यक्ष के पद से सीएम इब्राहिम को निष्कासित (CM Ibrahim Expelled) कर दिया गया. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने दी. गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के भाजपा के साथ गठबंधन बनाने के फैसले के खिलाफ इब्राहिम थे. जिसके बाद पार्टी में दरार आई जिसका संकेत इब्राहिम ने अपने एक बयान में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका गुट एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी के रूप में जद(एस) का प्रतिनिधित्व करता है. इधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल(एस) के प्रमुख एच.डी. कुमारस्वामी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने के लिए इब्राहिम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह उनके किसी बयान को गंभीरता से नहीं लेते.
जानकारी के मुताबिक, जद(एस) की ओर से गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें सीएम इब्राहिम को निष्कासित कर प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला किया गया. कोर कमेटी की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने ऐलान किया कि पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष सीएम इब्राहिम को हटाकर राज्य कार्यकारी समिति को भंग किया गया. वहीं, जद(एस) सुप्रीमो देवेगौड़ा ने अपने बेटे तथा पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को पार्टी का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्होंने घोषणा की कि अगले चुनाव तक पार्टी के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी को सर्वसम्मति से अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है.
कुमार स्वामी बने कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष :देवेगौड़ा ने गुरुवार को सीएम इब्राहिम को पद से निष्कासित करने के बाद अपने बेटे तथा पूर्व सीएम कुमारस्वामी को पार्टी का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. यहां जद(एस) कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में देवेगौड़ा ने ये घोषणा की. देवेगौड़ा ने कहा, "पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ हैं और सर्वसम्मति से कुमारस्वामी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया है. वहीं, सीएम इब्राहिम को पद से निष्कासित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया जाता है."