दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM Ibrahim Expelled : जद(एस) के प्रदेश ईकाई अध्यक्ष के खिलाफ देवेगौड़ा ने लिया एक्शन, सीएम इब्राहिम निष्कासित - कुमारस्वामी कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष

कर्नाटक जनता दल (एस) के प्रदेश ईकाई अध्यक्ष के पद से सीएम इब्राहिम को निष्कासित (CM Ibrahim Expelled) कर दिया गया. वहीं, देवेगौड़ा ने अपने बेटे तथा पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को पार्टी का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 7:32 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश ईकाई अध्यक्ष के पद से सीएम इब्राहिम को निष्कासित (CM Ibrahim Expelled) कर दिया गया. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने दी. गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के भाजपा के साथ गठबंधन बनाने के फैसले के खिलाफ इब्राहिम थे. जिसके बाद पार्टी में दरार आई जिसका संकेत इब्राहिम ने अपने एक बयान में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका गुट एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी के रूप में जद(एस) का प्रतिनिधित्व करता है. इधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल(एस) के प्रमुख एच.डी. कुमारस्वामी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने के लिए इब्राहिम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह उनके किसी बयान को गंभीरता से नहीं लेते.

जानकारी के मुताबिक, जद(एस) की ओर से गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें सीएम इब्राहिम को निष्कासित कर प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला किया गया. कोर कमेटी की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने ऐलान किया कि पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष सीएम इब्राहिम को हटाकर राज्य कार्यकारी समिति को भंग किया गया. वहीं, जद(एस) सुप्रीमो देवेगौड़ा ने अपने बेटे तथा पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को पार्टी का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्होंने घोषणा की कि अगले चुनाव तक पार्टी के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी को सर्वसम्मति से अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है.

कुमार स्वामी बने कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष :देवेगौड़ा ने गुरुवार को सीएम इब्राहिम को पद से निष्कासित करने के बाद अपने बेटे तथा पूर्व सीएम कुमारस्वामी को पार्टी का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. यहां जद(एस) कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में देवेगौड़ा ने ये घोषणा की. देवेगौड़ा ने कहा, "पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ हैं और सर्वसम्मति से कुमारस्वामी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया है. वहीं, सीएम इब्राहिम को पद से निष्कासित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया जाता है."

पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पाने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "पार्टी को मजबूत करने के लिए, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज पुरानी इकाई को भंग करने का निर्णय लिया और मेरे नेतृत्व में तदर्थ समिति की घोषणा की...स्वाभाविक रूप से, इसकी सीएम इब्राहिम को जानकारी हो गई होगी. मेरी जिम्मेदारी पार्टी को मजबूत करना है...मेरी एकाग्रता अपनी पार्टी का विकास करना है..."

थिप्पेस्वामी पार्टी प्रदेश सचिव नियुक्त : विधान परिषद सदस्य केए थिप्पेस्वामी को पार्टी के राज्य इकाई के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के साथ काम करने के लिए अगले तीन दिनों में कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. देवेगौड़ा ने कहा, "मैं पार्टी नेताओं से चर्चा करूंगा और पदाधिकारियों की नियुक्ति करूंगा. कुमारस्वामी के नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है. मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किसानों की कर्जमाफी, लोकप्रिय कार्यक्रम, जनता जलधार और चुनाव से पहले आयोजित पंचरत्न यात्रा कार्यक्रमों के कारण उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. देवेगौड़ा ने कहा, "पार्टी के सभी नेताओं ने मिलकर फैसला किया है कि कुमारस्वामी को अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए."

इब्राहिम की चेतावनी : सीएम इब्राहिम ने पार्टी से निष्कासित होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लोगों के पास अपनी पहुंच बढ़ाते हुए इस संबंध में अपना पक्ष रखने और पार्टी को कानून के कटघरे में खड़ा करने की चेतावनी दे डाली है. उन्होंने देवेगौड़ा के इस निर्णय को 'विनाश काले विपरीत बुद्धि' करार दिया और कहा कि देवेगौड़ा ने साबित कर दिया कि जद (एस) पारिवारिक दल है. उन्होंने कहा कि वो जद (एस) की कार्य प्रणाली को लोगों के सामने लाएंगे. इसके लिए वे पूरे कर्नाटक में बैठकें करेंगे.

पढ़ें :Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कर्नाटक जेडीएस अध्यक्ष सीएम इब्राहिम नाराज

Last Updated : Oct 19, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details