नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस अब एनडीए का हिस्सा बन गई है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. जेडीएस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही इस फैसले की जानकारी दी गई.
पिछले कई दिनों से जेडीएस नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच बातचीत चल रही थी. कुछ दिनों पहले कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा और पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने भी इशारा किया था. सीटों को लेकर फैसला नहीं किया गया है. हालांकि, आज की बैठक में इस पर विचार विमर्श अवश्य किया गया.
लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लडे़ंगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया, जिसका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इस घोषणा से पहले उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. नड्डा ने आगे लिखा कि हम एक नए भारत को बनाने के लिए एक साथ आए हैं.