बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि हिरेकोडि आश्रम के जैन भिक्षु कामकुमार नंदी महाराज की हत्या की जांच का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है और उचित कार्रवाई भी करेगी.
सोमवार को हुबली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जब ऐसी घटना होगी तो कोई भेदभाव नहीं करेगा. पुलिस स्वाभाविक रूप से आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम करती है. इसमें भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. जैन मुनि के लापता होने की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई. हत्यारों ने शव को बोरवेल में पाया और कार्रवाई की. उन्होंने कहा, हम अपने पुलिस विभाग को बधाई देंगे.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नंदी महाराज हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ''हमारा पुलिस विभाग सक्षम है. आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है. इस मामले को सीबीआई या किसी अन्य को सौंपने की कोई जरूरत नहीं है.' हमारा विभाग मामले की जांच करेगा तो सच्चाई पता चल जायेगी. सिर्फ दोषारोपण करना ठीक नहीं है. परमेश्वर ने कहा, पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्षता से काम कर रही है.
बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी का गंभीर आरोप: बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ''जैन मुनि की हत्या के पीछे आईएसआईएस का हाथ है.'' विधानसभा में उन्होंने कहा कि स्वामीजी की हत्या यातना और बिजली का झटका देकर की गई थी. इसके पीछे आतंकियों का हाथ है. डर है कि भविष्य में भयानक घटनाएं देखने को मिलेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के पीछे आईएसआईएस आतंकियों की साजिश थी. मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. सिद्दू सावदी ने मांग की कि सरकार को सभी साधु-संतों की सुरक्षा का काम करना चाहिए.