दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर जीतीं लता मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस के प्रति समर्थन जताया - karnataka elections

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाली लता मल्लिकार्जुन (Lata Mallikarjun) ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है. इस बारे में पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Lata Mallikarjun extends unconditional support to Congress
लता मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस के प्रति समर्थन जताया

By

Published : May 14, 2023, 8:33 PM IST

बेंगलुरु :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने रविवार को कहा कि हरपनहल्ली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाली लता मल्लिकार्जुन ( Lata Mallikarjun) ने राज्य में कांग्रेस पार्टी को बिना शर्त अपना समर्थन दिया है. लता मल्लिकार्जुन दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत एम. पी. प्रकाश की बेटी हैं.

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'उन्होंने अपनी वैचारिक जड़ों और कांग्रेस के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को बिना शर्त समर्थन दिया है. मैं उन्हें, उनके पति मल्लिकार्जुन और सभी समर्थकों व शुभचिंतकों को धन्यवाद देता हूं. हम मिलकर कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों की सेवा करेंगे.' लता मल्लिकार्जुन ने हरपनपल्ली सीट पर भाजपा के उम्मीदवार करुणाकर रेड्डी को 13,845 वोट से हराया है. एम.पी. प्रकाश दिग्गज समाजवादी और जनता परिवार के नेता थे. अपने जीवन के अंतिम समय में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2011 में उनका निधन हो गया था.

बता दें कि राज्य में 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा-नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.

वहीं कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेताओं सिद्धरमैया और डी. के. शिवकुमार को शुभकामनाएं दीं. निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार इस पद के प्रबल दावेदार हैं और दौड़ में सबसे आगे हैं. बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मैं दोनों (नेताओं) को शुभकामनाएं देता हूं.'

ये भी पढ़ें - कांग्रेस के लिए भाग्यशाली अध्यक्ष साबित हुए खड़गे, हिमाचल के बाद कर्नाटक में दिलाई जीत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details