बेंगलुरु : कोरोना महामारी के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए एक बार फिर प्रदेश सरकार सतर्क हाे गई है और काेराेना पाबंदियाें में आवश्यक बदलाव किया गया है.
बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,785 नए मामले सामने आये हैं. वहीं 25 लोगों की जान चली गई है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2, 913, 512 सामने आये हैं वहीं कुल 36, 705 लोगों की मौत हो चुकी है.
नए नियम के तहत कर्नाटक (Karnataka ) में रात 10 बजे के बजाय रात 9 बजे से ही रात का कर्फ्यू लागू होगा.यह रात का कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
इसके अलावा राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने कहा कि केरल (kerala) और महाराष्ट्र (maharashtra) सीमा इलाकाें में सप्ताहांत कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने राज्य के सीमावर्ती 8 जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लागू करने का बड़ा निर्णय लिया है.
यह निर्णय काेराेना को लेकर आयाेजित बैठक में लिया गया. इस बैठक में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है, जिसके मुताबिक राज्य में स्कूल 23 अगस्त से खुलेंगे. 23 अगस्त से बैच वाइज (Batch Wise) स्कूल खोलने काे मंजूरी दी है.
23 अगस्त से 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है. आपकाे बता दें कि प्रदेश में अब तक 32, 129, 555 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,643 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 464 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. गुरुवार को कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले दर्ज किए गए थे और 533 मौतें हुई थीं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 41,096 मरीज रिकवर हुए हैं और वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,10,15,844 है.
इसे भी पढ़ें :बेंगलुरु में कोरोना का हाहाकार, अस्पताल और श्मशान के बाहर लंबी कतार
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,18,56,757 हो गए हैं और कुल मौतों की संख्या 4,26,754 है.