बेंगलुरु:आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी (Rohini Sindhuri) ने सोमवार को सरकार के मुख्य सचिव से मुलाकात की और आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल (D Roopa) के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद डी. रूपा ने भी रोहिणी के खिलाफ शिकायत दी. आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीएम बसवराज बोम्मई ने सीएस को डी. रूपा मौदगिल और रोहिणी सिंधुरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है (IAS VS IPS In Karnataka).
देर रात पूरे मामले में सीएम बोम्मई ने कहा, 'मुख्य सचिव ने पहले ही उन्हें (अधिकारियों को) निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने उनसे बात की है. दोनों ने कहा है कि वे अनुशासन का पालन करेंगी. उन्होंने लिखित में दिया है. मामले को मुख्य सचिव द्वारा कानून और अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों के अनुसार देखा जा रहा है. मैं उनसे नियमों का पालन करने की अपेक्षा करता हूं.'
रोहिणी ने चार पन्नों की दी शिकायत :आईएएस रोहिणी सिंधुरी ने सीएस वंदिता शर्मा को 4 पन्नों की शिकायत दी है. साथ ही आईपीएस अधिकारी डी. रूपा मौदगिल द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण दिया. शिकायत में उन्होंने डी. रूपा मौदगिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. आरोप लगाया है कि उन्होंने झूठे और व्यक्तिगत आरोप लगाकर सेवा नियमों का उल्लंघन किया है. शिकायत में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों के लिंक संलग्न किए हैं.
सीएस से मिलने के बाद, रोहिणी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि 'सरकारी अधिकारियों को मीडिया के सामने नहीं आने का नियम है लेकिन डी. रूपा ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. मैं सीएस से मिली और शिकायत की. डी. रूपा ने मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया. मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं. मेरे पति ने उनके द्वारा लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों के बारे में बात की. मैंने मुख्य सचिव को सब कुछ बता दिया है.'
रोहिणी ने उठाए सवाल :आईएएस रोहिणी सिंधुरी का कहना है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी को किसी अन्य अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है, तो उसके लिए एक उचित मंच है. सीधे मीडिया के सामने झूठे आरोप लगाना और व्यक्तिगत रूप से गाली देना सही नहीं है. रोहिणी का कहना है कि 'रूपा ने मुझ पर 20 आरोप लगाए हैं. उसने मई 2020 में चामराजनगर ऑक्सीजन घटना के बारे में मुझ पर आरोप लगाया है. उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि मैं इस घटना के लिए बिल्कुल भी ज़िम्मेदार नहीं हूं, हालांकि, रूपा ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं.'
रोहिणी का कहना है कि 'उसने बेबुनियाद आरोप लगाया है कि मैंने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को अपनी फोटो भेजी थी.' रोहिणी ने इस झूठे आरोप को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. संपत्ति संबंधी आरोप पर रोहिणी ने सफाई दी है. रोहिणी ने कहा कि 'जलाहल्ली की संपत्ति मेरे पति की मां की है, मेरी या मेरे पति की नहीं.'