हुबली (कर्नाटक): हुबली के मशहूर कारोबारी भरत जैन के बेटे अखिल जैन (30) के गुमशुदगी के मामले में नया मोड़ आया है. आशंका जताई जा रही है कि पिता ने सुपारी देकर बेटे की हत्या करा दी है. व्यवसायी भरत जैन का पुत्र अखिल जैन दिसंबर से लापता है, परिजनों ने केशवापुर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने अखिल के बारे में जानकारी जुटाई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अनिल बुरी आदतों का आदी था, इसलिए परिवार अखिल से खफा रहता था. अखिल समेत परिजनों के फोन कॉल चेक करने के बाद पुलिस को और चौंकाने वाली जानकारी मिली. ज्ञात हुआ है कि अखिल के पिता भरत कुछ कुख्यात उपद्रवियों के संपर्क में थे. जानकारी सामने आई कि अखिल के लापता होने से पहले जो उपद्रवी भरत के संपर्क में थे, वे कुख्यात सुपारी किलर हैं.