दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: हॉस्टल की छात्राओं ने प्राधानाध्यापक को झाड़ू-डंडों से पीटा, यौन उत्पीड़न का आरोप - Karnataka

कर्नाटक के मंड्या जिले में हॉस्टल की छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को झाड़ू और डंडों से पीटा है. छात्राओं ने प्रधानाध्याक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Girl students thrashed the headmaster with broomsticks
छात्राओं ने प्राधानाध्यापक को झाड़ू-डंडों से पीटा

By

Published : Dec 15, 2022, 9:29 PM IST

छात्राओं ने प्राधानाध्यापक को झाड़ू-डंडों से पीटा

मंड्या (कर्नाटक): कर्नाटक के मंड्या जिले के कटेरी गांव में एक छात्रावास में कथित रूप से एक छात्रा को परेशान करने के बाद एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को छात्राओं ने झाडू और डंडों से पीटा. पुलिस के अनुसार, आरोपी, जिसे गर्ल्स हॉस्टल का प्रभार दिया गया था, हर शाम हॉस्टल का दौरा करता था और छात्राओं को अपने कमरे में बुलाकर परेशान करता था.

छात्राओं का आरोप है कि आरोपी प्रधानाध्यापक उन्हें अश्लील वीडियो देखने और गलत तरीके से छूने के लिए मजबूर करता था. उसने धमकी दी कि अगर उन्होंने मामले के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो वह यह सुनिश्चित करेगा कि छात्राओं के ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर अभद्र टिप्पणी की जाएगी.

छात्रों ने दावा किया कि उन्होंने इसे वर्षो तक सहन किया. बुधवार की शाम आरोपी प्रधानाध्यापक ने एक छात्रा को छात्रावास में अपने कमरे में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. जब पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई तो सभी लड़कियां उसके बचाव में आईं और आरोपी का पीछा किया और उसे झाडू और डंडों से पीटा.

पढ़ें:हैदराबाद के डंप यार्ड में रासायनिक विस्फोट, दो घायल

बाद में छात्राओं ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीण भी छात्रावास के पास जमा हो गए और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे. केआरएस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. गर्ल्स हॉस्टल वार्डन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details