बेंगलुरू : कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Karnataka Home minister Aaraga Jnanendra) ने आज विधानसभा सत्र में कहा कि लालच देकर किसी व्यक्ति का धर्म परिवतर्न कराना एक अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी चल रही है.
भाजपा विधायक गुलीहट्टी शेखर ने शून्यकाल में इस संबंध में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आजकर धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में ही 10 हजार से 20 हजार लोगों का धर्मांतरण हुआ है. मेरी माता भी धर्मांतरित हैं. दरअसल, ईसाई मिशनरी मासूमों को अपना टार्गेट बनाते हैं. मेरी अपनी मां उनका शिकार बनीं. हमारे घर में हिंदू भगवान की पूजा ही नहीं होती. यह अत्यंत शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों का धर्मांतरण किया जा रहा है. यह एक बड़ी समस्या है. धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाना चाहिए. विधायक के जी बोपैय्या ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताते यूपी मॉडल कानून को लागू करने की मांग की.
स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में तब बात की थी जब मल्लिकार्जुन खड़गे गृह मंत्री थे. हालांकि, इस समस्या के खिलाफ अन्य राज्य में कानून बने हैं, अब हमारे राज्य में भी इस तरह के कानून की आवश्यकता है.