हावेरी (कर्नाटक): जब रंगपंचमी की बात आने पर हम केवल रति मनमाथा की बात करते हैं. लेकिन कहीं रति-मनमाथा लकड़ी की बनी होती है, तो कहीं कपड़े और धान की घास से बनी. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कर्नाटक के हावेरी जिले में एक अलग तरह से उत्सव मनाया जाता है. यहां पर जीवित रति-कमन्ना (रति-मनमाथा) को एक साथ रखा गया है. इस दौरान जनता को उन्हें हंसाने की चुनौती दी जाती है.
पिछले 10 साल से यह प्रथा हावेरी जिले के रणबेनुरु शहर के कई हिस्सों में चली आ रही है. इतना ही नहीं उन्हें हंसाने वालों को एक निश्चित राशि का इनाम भी दिया जाता है. हैरानी की बात है कि पिछले 10 वर्षों में उनके हंसने का कोई उदाहरण नहीं मिला है. जो भी उन्हें हंसाने आता है, वो खुद हंस देता है.