बेंगलुरू : कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव के अपने आवासीय परिसर को 50 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से स्थिति भयावह हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है जिससे मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में लोगों को सही समय पर इलाज मिल सके इसके लिए गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने इपने घर पर ही कोविड अस्पताल बना दिया है.