हुबली : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चामराजपेट क्षेत्र में स्थित ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव मनाने की हिंदू संगठनों की मांग को लेकर जहां सरकार पर काफी दबाव है. इस बीच हुबली में ईदगाह मैदान का विवाद एक बार फिर सामने आ गया है. हिंदू समर्थक संगठनों ने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. हिंदू संगठनों की मांग है कि हुबली के ईदगाह मैदान में सार्वजनिक गणेशोत्सव समारोह की अनुमति दी जाए. हुबली के कई हिंदू समर्थक संगठन पिछले एक सप्ताह से इसकी मांग उठा रहे हैं.
इस संबंध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने निगम अधिकारियों से ईदगाह मैदान में अपील कर गणेशोत्सव की अनुमति देने की मांग की थी. हालांकि नगर निगम के अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर कार्यकर्ताओं ने अब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को तीन दिन का समय दिया है, जिससे ईदगाह विवाद फिर से सामने आ गया है.
रानी चेन्नम्मा मैदान गजाननोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अब दूसरे चरण की लड़ाई शुरू करने का मन बना लिया है. बता दें कि हुबली ईदगाह मैदान को लेकर दो दशक पहले भी विवाद हुआ था. 90 के दशक में कई गुटों के नेतृत्व में हुए संघर्ष ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.