दावणगेरे :मायाकोंडा होबली के अनाबेरू गांव में हिंदू परिवार ने अपनी जमीन पर ईदगाह की दीवार बनाने की इजाजत दी है. ईदगाह मैदान गांव के राजशेखरप्पा और रजप्पा की जमीन के बीच स्थित है. पिछले साल हुई भारी बारिश के कारण ईदगाह की दीवार गिर गई थी. राजशेखरप्पा और राजप्पा (Rajasekharappa and Rajappa) ने दीवार के पुनर्निर्माण के लिए अपनी कुछ और जमीन दी है. हिंदू परिवार द्वारा जमीन दिए जाने के तुरंत बाद ईदगाह की दीवार का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने राजप्पा और राजशेखरप्पा को बधाई दी.
ईदगाह की दीवार बनाने के लिए हिंदू परिवार ने दी जमीन
कर्नाटक में एक हिंदू परिवार ने मिसाल पेश की है. हिंदू परिवार ने अपनी जमीन पर ईदगाह की दीवार बनाने की इजाजत दी (Eidgah wall on Hindu land). दीवार बनने के बाद सभी परिवार की तारीफ कर रहे हैं.
हिंदू परिवार ने दी जमीन
केसी राजप्पा अंजनेया मंदिर समिति के अध्यक्ष भी हैं. केसी राजप्पा ने कहा, अनबेरू गांव की आबादी छह हजार से अधिक है. अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. हम आज भी गांव में सद्भाव से रहते हैं. राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, ये परेशान करने वाला है.
पढ़ें- सौहार्द की मिसाल : गैर मुस्लिम महिलाओं ने पहना हिजाब, रोजा रख दिया एकता का संदेश