दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईदगाह की दीवार बनाने के लिए हिंदू परिवार ने दी जमीन

कर्नाटक में एक हिंदू परिवार ने मिसाल पेश की है. हिंदू परिवार ने अपनी जमीन पर ईदगाह की दीवार बनाने की इजाजत दी (Eidgah wall on Hindu land). दीवार बनने के बाद सभी परिवार की तारीफ कर रहे हैं.

Hindu family helped by giving land to construct wall to Eidgah Ground
हिंदू परिवार ने दी जमीन

By

Published : May 4, 2022, 9:47 AM IST

दावणगेरे :मायाकोंडा होबली के अनाबेरू गांव में हिंदू परिवार ने अपनी जमीन पर ईदगाह की दीवार बनाने की इजाजत दी है. ईदगाह मैदान गांव के राजशेखरप्पा और रजप्पा की जमीन के बीच स्थित है. पिछले साल हुई भारी बारिश के कारण ईदगाह की दीवार गिर गई थी. राजशेखरप्पा और राजप्पा (Rajasekharappa and Rajappa) ने दीवार के पुनर्निर्माण के लिए अपनी कुछ और जमीन दी है. हिंदू परिवार द्वारा जमीन दिए जाने के तुरंत बाद ईदगाह की दीवार का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने राजप्पा और राजशेखरप्पा को बधाई दी.

केसी राजप्पा अंजनेया मंदिर समिति के अध्यक्ष भी हैं. केसी राजप्पा ने कहा, अनबेरू गांव की आबादी छह हजार से अधिक है. अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. हम आज भी गांव में सद्भाव से रहते हैं. राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, ये परेशान करने वाला है.

पढ़ें- सौहार्द की मिसाल : गैर मुस्लिम महिलाओं ने पहना हिजाब, रोजा रख दिया एकता का संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details