नई दिल्ली :कर्नाटक के हिजाब विवाद (karnataka hijab row) की आंच संसद के बजट सत्र तक भी पहुंच गई है. संसद में कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर उपजा विवाद फिर से गूंजा है. कर्नाटक से निर्वाचित कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने हिजाब प्रकरण पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू बहन-बेटियों के साथ भी इस तरीके का व्यवहार हुआ, तो वे सबसे पहले इस तरीके के व्यवहार का विरोध करेंगे.
कांग्रेस सांसद के अलावा केरल से निर्वाचित आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने भी हिजाब प्रकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा. इससे पहले बुधवार को लोक सभा में इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी थी. कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के बीच लोक सभा में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने वित्त मंत्री सीतारमण की साड़ी का जिक्र कर कहा कि कर्नाटक के भाजपा विधायक महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हैं. ऐसा करना शर्मनाक है.