दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

karnataka hijab row : संसद में फिर गूंजा मुद्दा, कांग्रेस और केरल के सांसद आक्रामक - संसद समाचार

कर्नाटक का हिजाब विवाद (karnataka hijab row) तूल पकड़ता दिख रहा है. संसद के बजट सत्र में हिजाब के मुद्दे की गूंज एक बार फिर सुनाई दी है. कांग्रेस सांसद ने सरकार पर निशाना साधा है. केरल से निर्वाचित आईयूएमएल सांसद ने भी हिजाब को लेकर घृणा जैसे प्रकरण की निंदा की है.

nasir hussain abdul wahab
नासिर हुसैन अब्दुल वहाब

By

Published : Feb 10, 2022, 3:50 PM IST

नई दिल्ली :कर्नाटक के हिजाब विवाद (karnataka hijab row) की आंच संसद के बजट सत्र तक भी पहुंच गई है. संसद में कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर उपजा विवाद फिर से गूंजा है. कर्नाटक से निर्वाचित कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने हिजाब प्रकरण पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू बहन-बेटियों के साथ भी इस तरीके का व्यवहार हुआ, तो वे सबसे पहले इस तरीके के व्यवहार का विरोध करेंगे.

संसद में फिर गूंजा मुद्दा, कांग्रेस और केरल के सांसद आक्रामक

कांग्रेस सांसद के अलावा केरल से निर्वाचित आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने भी हिजाब प्रकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा. इससे पहले बुधवार को लोक सभा में इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी थी. कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के बीच लोक सभा में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने वित्त मंत्री सीतारमण की साड़ी का जिक्र कर कहा कि कर्नाटक के भाजपा विधायक महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हैं. ऐसा करना शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें-Karnataka Hijab Row : लोक सभा में गूंजा मुद्दा, सुप्रिया सुले ने किया वित्त मंत्री की साड़ी का जिक्र

सुप्रिया सुले ने कहा कि वे और वित्त मंत्री बेटियों की मां हैं. उन्हें खुद के पहनावे और बेटियों की मां होने पर गर्व है, लेकिन कर्नाटक के भाजपा विधायक ने महिलाओं के पहनावे पर जो टिप्पणी की है, इसकी पूरे सदन को निंदा करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details