बेंगलुरु:कर्नाटक में कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर हिजाब पहनने वाली 6 छात्राओं को 6 दिनों के लिए कॉलेज से निलंबित करने के मामले में नई बात सामने आई है. उप्पिनंगडी सरकारी अंडरग्रेजुएट कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा है कि छात्राओं के निलंबन की अवधि रविवार को समाप्त हो जाएगी और इसके बाद छात्राओं को फिर से कॉलेज में प्रवेश की अनुमति होगी. उन्हें बस एक छोटा सबक देने के लिए यह सजा दी गई थी.
कर्नाटक हिजाब विवाद: रविवार को खत्म होगी छात्राओं की निलंबन अवधि
कर्नाटक के उप्पिनंगडी सरकारी अंडरग्रेजुएट कॉलेज में 6 छात्राओं के निलंबन के मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि इन छात्राओं की निलंबन अवधि रविवार 4 मई को खत्म हो जाएगी.
कर्नाटक हिजाब विवाद
यह भी पढ़ें-Karnataka Hijab Row: हिजाब पहनकर कॉलेज आईं 16 छात्राओं को कक्षा में जाने से रोका
बताया गया कि यह सभी छात्राएं कक्षा में हिजाब पहनकर आई थीं जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं करने के सरकार और उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया था जिसके चलते उन्हें दंडस्वरूप 6 दिन के लिए निलंबित किया गया था.