बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी में सोमवार शाम से रात तक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. मुख्य सड़कें बारिश के पानी से भर गईं हैं. जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है. शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. आसपास के नालों में पानी भरने की वजह से कई इलाकों में झील जैसी स्थिति बन गई है. इससे लोगों को काम पर जाने में काफी परेशानी हो रही है.
बेलंदूर के करीमम्मा अग्रहारा में बारिश के पानी में सड़क पूरी तरह डूब गई. राजकलुवे में भी करीब 50 मीटर लंबी सड़क पर पानी भर गया. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, ऐसी स्थिति थी कि 15 से अधिक वाहनों में 50 से अधिक लोग जल जमाव में फंस गये थे. जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. इन्होंने पानी में फंसे 50 से ज्यादा लोगों को बचाया.