दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की चौथी लहर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी ऐसी सलाह - कोविड न्यू वेरिएंट बीए.2

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि अगस्त महीने में चौथी लहर आ सकती है. उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देकर यह बात कही है. कोरोना के इस नए वेरिएंट को बी.ए.2 नाम दिया गया है. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अभी बीए.2 के बारे में कोई राय बनाना जल्‍दबाजी होगी.

concept photo, corona
कॉन्सेप्ट फोटो, कोरोना

By

Published : Mar 21, 2022, 6:39 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड की चौथी लहर अगस्त के महीने में आने की भविष्यवाणी की गई है. शून्यकाल के दौरान भाजपा एमएलसी शशिल नमोशी के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनडोर सुविधाओं में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक कर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.

सुधाकर ने कहा कि कोरोना वायरस का नया सब वेरिएंट बी.ए.2 सबसे पहले फिलीपींस में सामने आया. बाद में यह 40 देशों में फैल गया. तीसरी लहर के बारे में भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी ने फिर से चौथी लहर के आने की भविष्यवाणी की है. एजेंसी ने कहा कि अगस्त के महीने तक देश में चौथी लहर आने की संभावना है.

विशेषज्ञों के अनुसार ओमीक्रोन स्‍ट्रेन का एक स्‍टेल्‍थ सब-वेरिएंट सामने आया है. चीन में बढ़ते मामलों के पीछे इसी को जिम्मेदार माना जा रहा है. बीए.2 कहे जा रहे इस सब-वेरिएंट के स्‍पाइक प्रोटीन में कई प्रमुख म्‍यूटेशंस नहीं हैं, जिसके चलते यह रैपिड PCR टेस्‍ट्स की पकड़ में नहीं आता. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अभी बीए.2 के बारे में कोई राय बनाना जल्‍दबाजी होगी.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चौथी लहर आने पर भी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में टीकाकरण अभियान प्रभावी रहा है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में अब तक 10.25 करोड़ टीकाकरण की खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने कहा, "बूस्टर खुराक दी गई है. इसके अलावा, माता-पिता 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को टीका लगाने के लिए आश्वस्त हैं."

मंत्री ने कहा कि टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकता है. हालांकि, लोगों को सावधानियों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने 55,256 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 300 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 1,270 मीट्रिक टन कर दी गई है. कुल 265 प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं और परीक्षण क्षमता प्रति दिन 2.5 लाख बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि तीन साल के अनुभव के साथ, डॉक्टर उपचार प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं.

ये भी पढ़ें :भविष्य में कोविड की लहर का भारत में गंभीर प्रभाव होने की आशंका कम: विशेषज्ञ

ABOUT THE AUTHOR

...view details