बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड की चौथी लहर अगस्त के महीने में आने की भविष्यवाणी की गई है. शून्यकाल के दौरान भाजपा एमएलसी शशिल नमोशी के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनडोर सुविधाओं में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक कर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.
सुधाकर ने कहा कि कोरोना वायरस का नया सब वेरिएंट बी.ए.2 सबसे पहले फिलीपींस में सामने आया. बाद में यह 40 देशों में फैल गया. तीसरी लहर के बारे में भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी ने फिर से चौथी लहर के आने की भविष्यवाणी की है. एजेंसी ने कहा कि अगस्त के महीने तक देश में चौथी लहर आने की संभावना है.
विशेषज्ञों के अनुसार ओमीक्रोन स्ट्रेन का एक स्टेल्थ सब-वेरिएंट सामने आया है. चीन में बढ़ते मामलों के पीछे इसी को जिम्मेदार माना जा रहा है. बीए.2 कहे जा रहे इस सब-वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में कई प्रमुख म्यूटेशंस नहीं हैं, जिसके चलते यह रैपिड PCR टेस्ट्स की पकड़ में नहीं आता. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अभी बीए.2 के बारे में कोई राय बनाना जल्दबाजी होगी.