बेंगलुरु:अभिनत्री कंगना रनौत ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई.
कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को नोटिस को जारी कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस से जवाब भी मांगा है.
न्यायमूर्ति एच.पी संदेश ने अभिनेत्री की याचिका पर सुनवाई की.
अदालत ने इस मामले पर सुनवाई 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है.
पढ़ें : किसानों को 'आतंकवादी' बुलाने पर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज
बता दें कि दिल्ली में विरोध कर रहे किसानों की तुलना अभिनेत्री ने आतंकवादियों से की थी, जिसके बाद वकील रमेश एल नायक ने स्थानीय अदालत में एक निजी शिकायत दायर की और अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके खिलाफ कंगना रनौत ने कोर्ट में याचिका दायर की थी.