दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंगना के खिलाफ FIR का मामला : हाईकोर्ट ने कर्नाटक पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब - arnataka HC issues notice to police

अभिनेत्री कंगना की याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई है. कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, बता दें कि दिल्ली में विरोध कर रहे किसानों की तुलना अभिनेत्री ने आतंकवादियों से की थी, जिसके बाद वकील रमेश एल नायक ने स्थानीय अदालत में एक निजी शिकायत दायर की और अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

Karnataka HC issues  notice to police regarding Kangana petition for cancellation of FIR
कंगना रनौत की एफआईआर रद्द करने की याचिका को लेकर कर्नाटक HC का पुलिस को नोटिस

By

Published : Mar 20, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:34 PM IST

बेंगलुरु:अभिनत्री कंगना रनौत ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई.

कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को नोटिस को जारी कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस से जवाब भी मांगा है.

न्यायमूर्ति एच.पी संदेश ने अभिनेत्री की याचिका पर सुनवाई की.

अदालत ने इस मामले पर सुनवाई 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है.

पढ़ें : किसानों को 'आतंकवादी' बुलाने पर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज

बता दें कि दिल्ली में विरोध कर रहे किसानों की तुलना अभिनेत्री ने आतंकवादियों से की थी, जिसके बाद वकील रमेश एल नायक ने स्थानीय अदालत में एक निजी शिकायत दायर की और अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके खिलाफ कंगना रनौत ने कोर्ट में याचिका दायर की थी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details