बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर में शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों के आपस में मारपीट के बाद मैसूर की डिप्टी कमिश्नर रोहिणी सिंधुरी दसारी और मैसूर नगर निगम की कमिश्नर शिल्पा नाग का तबादला कर दिया गया.
दरअसल, नाग और सिंधुरी के बीच गुरुवार की शाम से झगड़ा चल रहा था, जब भावुक शिल्पा नाग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 18 पन्नों के हस्तलिखित इस्तीफे को फ्लैश करके अपने इस्तीफे की घोषणा की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सिंधुरी उन्हें हर समय अपमानित कर रही थी.
सिंधुरी ने भी एक प्रेस बयान जारी किया था जिसमें नाग के कर्तव्यों के साथ-साथ 12.3 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड (सीएसआर) के खाते उपयोग करने के आरोप लगाया.