बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार से संबंधित सभी सॉफ्टवेयर के लिए कन्नड़ में टेम्प्लेट रखने के आदेश जारी किए जाएंगे. कार्मिक और प्रशासनिक विभाग द्वारा तैयार 'ई-कन्नड़' परियोजना को लॉन्च करने के लिए एक समारोह में बोलते हुए सीएम ने इसकी घोषणा की. सुधार और कन्नड़ विकास प्राधिकरण, बोम्मई ने कहा, कन्नड़ भाषा को इस तरह से विकसित किया जाना चाहिए कि यह कन्नड़, कन्नड़ के सभी पहलुओं और कर्नाटक के विकास की जरूरतों को पूरा करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में हर संभव मदद करेगी. आधुनिक युग में भाषा को प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल में विकसित करने की जरूरत है. एक भाषा तभी आगे विकसित हो सकती है जब वह प्रौद्योगिकी के विकास के साथ मिश्रित हो. यह जानकर खुशी होती है कि कन्नड़ में अब कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं.