बेलगावी (कर्नाटक) : कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार (state's Energy Minister V Sunil Kumar) ने सोमवार को कहा कि आने वाले दिनों में 'लव जिहाद' को रोकने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा. राज्य की भाजपा सरकार विधानमंडल के मौजूदा शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण रोधी विधेयक की तैयारी कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 'लव जिहाद' शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी कार्यकर्ता कथित तौर पर हिंदू लड़कियों को प्यार की आड़ में धर्मांतरण कराने के मुस्लिमों के अभियान के लिए इस्तेमाल करते हैं. कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'कुछ संगठन सार्वजनिक रूप से दावा करते हैं कि वे धर्मांतरण में शामिल नहीं हैं और उनकी ऐसी मंशा भी नहीं है. फिर क्यों वे धर्मांतरण रोधी कानून का विरोध कर रहे हैं? एक ओर वे कहते हैं कि वे ऐसा कुछ नहीं करते और दूसरी ओर वे इसका (विधेयक) विरोध करते हैं, उनमें अस्पष्टता है, हम में नहीं.'
कर्नाटक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को बेलगावी में हुई. इससे इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,'हम शुरू से ही कह रहे हैं कि भाजपा सरकार गोवध रोधी कानून और धर्मांतरण रोधी कानून लाएगी. हम इसके लेकर प्रतिबद्ध हैं. मैं इससे एक कदम आगे जाते हुए कहता हूं कि आने वाले दिनों में हम 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाएंगे.' कर्नाटक की भाजपा सरकार ने इससे पहले गोवध के खिलाफ कानून बनाया था और अब चालू शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण रोधी कानून के लिए विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है.