दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार ने सभी मंदिरों में दीपावली पर 'गो पूजा' करने का आदेश दिया

कर्नाटक सरकार ने धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के सभी मंदिरों में दीपावली उत्सव के दिन, जिसे बालीपद्यमी के नाम से भी जाना जाता है, के अवसर पर शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक गो-पूजा करने का आदेश दिया है.

karnataka
karnataka

By

Published : Oct 26, 2021, 6:55 PM IST

बेंगलुरू :गाय की पूजा हिंदू परंपरा में एक प्रथा है और इसे गो पूजा कहा जाता है. यह देवी कामधेनु की पूजा को दर्शाता है. पुराणों (पौराणिक कथाओं) के अनुसार चार समुद्र (4 समुद्र) देवी कामधेनु के दूध में हैं लेकिन कामधेनु को स्वतंत्र रूप से देवी के रूप में नहीं पूजा जाता है. हालांकि हिंदू लोग उन्हें गायों में देखते हैं.

इस दिन (बलिपद्यमी) गायों को स्नान के बाद आभूषण, फूल, हल्दी, केसर से सजाया जाता है. गायों को चावल, केला, गुड़ और अन्य मिठाई सहित भोजन दिया जाएगा. आजकल नगरों और नगरों में रहने वाले लोग गोपूजा को भूल चुके हैं.

इस प्रकार सरकार ने सनातन हिंदू परंपरा को संरक्षित करने के लिए दिवाली में उत्सव के दिन गोपूजा का आदेश दिया है. सरकार ने धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिरों के लिए गो-पूजा अनिवार्य कर दी है. मंदिर में गोधूलि लग्न में शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक गायों की पूजा करनी होगी.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना की मनस्विनी ने ड्रैगन फ्रूट की मदद से बनाया ब्यूटी प्रोडक्ट, जानिए क्या है खासियत

गोधुली लग्न वह शुभ समय है जब गायों द्वारा धूल उठाई जाती है. अर्थात सूर्य ढलने का समय, जब गायें जो चरने गई थीं, शाम को घर लौट आती हैं. गायों द्वारा अपने रास्तों पर धूल उड़ाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details