बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने मेंगलुरु विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंपने के संबंध में गुरुवार को एक आदेश जारी किया. एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. प्रदेश के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र (state Home Minister Araga Jnanendra) ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को सौंपे जाने के संबंध में सिफारिश की.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखे पत्र में कहा कि राज्य पुलिस ने मामले में गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16, 38 और 39 लगाई है. मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश करते हुए इस पत्र में कहा गया है, 'चूंकि यह एनआईए अधिनियम 2008 की धारा 6 के तहत एक अनुसूचित अपराध है, इसलिए इसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.'