दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैसूरू दशहरा उत्सव : अधिकारियों, कलाकारों के लिए टीकाकरण, आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य - आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

कर्नाटक सरकार ने दुनिया भर में मशहूर मैसूरू दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों और ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीके की कम से कम एक डोज लगवाना और आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है.

मैसूरू दशहरा उत्सव
मैसूरू दशहरा उत्सव

By

Published : Oct 5, 2021, 9:21 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने दुनिया भर में मशहूर मंगलवार से शुरू हुए मैसूरू दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों और ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीके की कम से कम एक डोज लगवाना और आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है.

कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने अपने आदेश में कहा, 'उत्सव में भाग लेने वाले सभी लोगों... सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, कलाकार, सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी... के लिए चार अक्टूबर के बाद कराया गया नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और कोविड-19 टीके की कम से कम एक डोज अनिवार्य है.'

मैसूरू दशहरा उत्सव

आदेश में कहा गया है कि कलाकारों और सांस्कृतिक समूहों के सदस्यों को जांच कराने में प्राथमिकता दी जाएगी. उसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाए रखना और हाथों की साफ सफाई बनाकर रखना अनिवार्य होगा.

यह रेखांकित करते हुए कि मैसूरू दशहरा उत्सव का सीधा प्रसारण होगा, सरकार ने कहा कि कोविड के कारण बड़ी संख्या में लोगों को उत्सव स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

पढ़ें - लखीमपुर खीरी हिंसा : मारे गए पत्रकार के परिवार के लिए मुआवजे की मांग

राज्य सरकार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा को दशहरा उत्सव का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details