मंगलुरु: कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी. इसका एलान मुख्यमंत्री बोम्मई ने किया है.
इससे पहले मंगलुरु में तैनात एडीजीपी कानून और व्यवस्था आलोक कुमार ने कहा कि प्रवीण कुमार 'हत्याकांड में हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे ही गिरफ्तारियां नहीं की जा सकतीं. मामले में कुछ अन्य आरोपी फरार हैं. चूंकि हमारा ध्यान फाजिल के मामले पर है, प्रवीण की हत्या की जांच धीमी हो गई है. हत्या के मकसद पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. भयावह माहौल की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले और मंगलुरु शहर में विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, हम हत्याओं के संबंध में इस तरह से काम करेंगे जिससे पुलिस विभाग के साथ-साथ सरकार का भी सम्मान हो.'