दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा नेता हत्याकांड की जांच एनआईए करेगी

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा नेता की हत्या मामले की जांच अब एनआईए करेगी. मुख्यमंत्री बोम्मई ने इस संबंध में जानकारी दी है.

NIA
राष्ट्रीय जांच एजेंसी

By

Published : Jul 29, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 4:41 PM IST

मंगलुरु: कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी. इसका एलान मुख्यमंत्री बोम्मई ने किया है.

इससे पहले मंगलुरु में तैनात एडीजीपी कानून और व्यवस्था आलोक कुमार ने कहा कि प्रवीण कुमार 'हत्याकांड में हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे ही गिरफ्तारियां नहीं की जा सकतीं. मामले में कुछ अन्य आरोपी फरार हैं. चूंकि हमारा ध्यान फाजिल के मामले पर है, प्रवीण की हत्या की जांच धीमी हो गई है. हत्या के मकसद पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. भयावह माहौल की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले और मंगलुरु शहर में विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, हम हत्याओं के संबंध में इस तरह से काम करेंगे जिससे पुलिस विभाग के साथ-साथ सरकार का भी सम्मान हो.'

ये है मामला :गौरतलब है कि मंगलवार रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पुत्तूर के पास बेल्लारे में ब्रॉयलर की दुकान चलाते थे. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया था. कई जगहों पर पथराव और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरें आई थीं.

पढ़ें- कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा नेता की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Last Updated : Jul 29, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details