दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार तेंदुए के हमले में जान गंवाने वाली युवती के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवज़ा देगी - Mysuru leopard attack

तेंदुए के हमले में जान गंवाने वाली युवती के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने देने की घोषणा की.

CM Basavaraj Bommai
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

By

Published : Dec 3, 2022, 8:36 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने तेंदुए के हमले में जान गंवाने वाली युवती के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की शनिवार को घोषणा की. राज्य में मैसुरू जिले के एक गांव में हाल में एक तेंदुए के हमले में एक युवती की मौत हो गई थी. राजधानी बेंगुलरु और मैसुरू में तेंदुए के हमलों की घटनाएं सामने आने के बाद, बोम्मई ने कहा कि उन्होंने वन विभाग को शहरी इलाकों और इंसानी बस्तियों में घुसे तेंदुओं को पकड़ने के लिए टीम तैनात करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'तेंदुए के हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 15 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा. यह जंगली हाथियों की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मिलने वाले मुआवज़े के समान है.' राज्य सरकार ने जानवरों के हमलों को गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वन अधिकारी उस तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसने मैसुरू जिले की नरसिपुरा तालुक के केब्बेगुंडी गांव में 22 वर्षीय युवती की जान ले ली.

बोम्मई ने कहा, 'हमने लोगों पर तेंदुए के हमलों को गंभीरता से लिया है, खासकर बेंगलुरू और मैसुरू में. वन अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल लगाए हैं. मैंने उनसे जानवरों को जिंदा पकड़ने और वन में छोड़ने के लिए कहा है.'

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में आदमखोर तेंदुए को देखते ही गोली मारने का आदेश

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details