दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार की लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए 1,250 करोड़ रुपये के कोविड राहत पैकेज की घोषणा - 1,250 करोड़ रुपये

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों की आजीविका की मदद के लिए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को 1,250 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की.

बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

By

Published : May 19, 2021, 3:44 PM IST

बेंगलुरु :कोरोना की दूसरी लहर से कर्नाटक भी जूझ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को उन लोगों के लिए 1,250 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, जिनकी आजीविका कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान लॉकडाउन को 24 मई को समाप्त होने से कुछ दिन पहले आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा. येदियुरप्पा ने कहा, 'हमारी सरकार ने कोविड की पहली लहर के दौरान भी विभिन्न क्षेत्रों को वित्तीय पैकेज दिए थे.'

पढ़ें -जिंदल भूमि आवंटन मामला : सीएम येदियुरप्पा को लीगल नोटिस

उन्होंने कहा, 'मौजूदा प्रतिबंधों ने असंगठित क्षेत्र और किसानों की आजीविका को प्रभावित किया है, इसके प्रभाव को कम करने के लिए हम 1,250 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं.'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य की वित्तीय बाधाओं का सामना करने के बावजूद पैकेज की घोषणा कर रही है और इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमने मौजूदा वित्तीय सीमाओं के भीतर अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया है और भविष्य में और कुछ करने की आवश्यकता पर विचार करेंगे.'

राज्य सरकार ने शुरू में 27 अप्रैल से 14 दिनों के लिए 'बंद' करने की घोषणा की थी, लेकिन कोविड के मामले लगातार बढ़ने के कारण बाद में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details