दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया - राज्य में दो हफ्तों के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मंगलवार को राज्य में दो हफ्तों के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend Curfew imposed) लगाने और रात्रि कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है. (Karnataka Govt Announced New Covid Rules)

Karnataka Govt Announced New Covid Rules
कर्नाटक सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया

By

Published : Jan 5, 2022, 12:39 AM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मंगलवार को राज्य में दो हफ्तों के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend Curfew imposed) लगाने और रात्रि कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर बाकी सभी के लिए स्कूलों और कॉलेजों को दो हफ्तों तक बंद (Schools shut Down) करने का भी फैसला किया है. (Karnataka Govt Announced New Covid Rules)

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने यह फैसला किया है कि बेंगलुरु में 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए बंद किया जाएगा. ये कोविड संबंधी नियम बुधवार रात से प्रभावी होंगे.’ अशोक ने कहा कि शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे तक दो हफ्तों के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जाएगा. सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को दो हफ्तों तक बढ़ाने की भी घोषणा की. रात्रि कर्फ्यू की अवधि सात जनवरी को समाप्त हो रही थी.

मंत्री ने यह भी कहा कि खुले स्थानों में शादी समारोह में 200 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने चाहिए. पब, बार, सिनेमाघरों और मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है. साथ ही राज्य ने महाराष्ट्र, केरल और गोवा से आ रहे सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट देना अनिवार्य करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- यूपी में नाइट कर्फ्यू और स्कूल बंदी को लेकर गाइड लाइन जारी, जानिए यूपी में और क्या-क्या होंगे प्रतिबंध

उन्होंने यह भी बताया कि शहर में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ रैलियों या राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने पत्रकारों से कहा कि उच्च जोखिम वाले देशों से आ रहे लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर संस्थागत आइसोलेशन में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम संक्रमित पाए जाने वाले विदेशियों को उनके देश नहीं भेज सकते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कोविड-19 के मामलों से निपटते हुए बेंगलुरु को ‘राज्य’ मानकर काम करने का फैसला किया है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details