हुबली (कर्नाटक): क्या आपको गाड़ी चलाते समय झपकी आ जाती हैं? चिंता मत करें..! ये चश्मा पहनें और सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाएं. हुबली की एक लड़की ने नींद से अलर्ट करने वाली मशीन का आविष्कार किया है जो छात्रों को पढ़ाई के दौरान सो जाने पर चेतावनी देती है और रात की पाली में काम करने वालों को भी सचेत करती है.
हुबली की छात्रा राबिया फारूकी ने इस इनोवेटिव मशीन का आविष्कार किया है. शहर के एक कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा राबिया वर्तमान में विद्यानिकेतन कॉलेज में पीयूसी प्रथम वर्ष में पढ़ रही है.
गाड़ी चलाते समय कभी-कभी ड्राइवर को नींद आ जाना सामान्य बात है. ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां ड्राइवर को नींद आ गई और हादसा हो गया. कुछ दुर्घटनाएं गाड़ी चलाते समय सो जाने के कारण होती हैं. अब ऐसे हादसों को रोकने के लिए छात्रा राबिया फारूकी ने एक ऐसी मशीन का आविष्कार किया है.
एंटी स्लीप ड्राउज़नेस प्रिवेंटर मशीन डिटेक्शन ट्रांसपेरेंट गॉगल्स एक रिचार्जेबल बैटरी, एसआईबी बजर और आईआर सेंसर से लैस हैं. अगर आप गाड़ी चलाते वक्त ये चश्मा पहनेंगे तो अगर आप अपनी आंखें थोड़ी भी बंद कर लेंगे तो ये पल भर में एक्टिव हो जाएगी. नैनो Arduino बजर बजेगा और ड्राइवर को सचेत करेगा.