दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: गणेश चतुर्थी समारोह पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सीएम ने बुलाई बैठक - Bengaluru Ganesh Utsava Samiti

बेंगलुरु गणेश उत्सव समिति (Bengaluru Ganesh Utsava Samiti) ने विहिप और बजरंग दल (VHP and Bajrang Dal) के सदस्यों के साथ गणेश चतुर्थी समारोह (Ganesh Chaturthi celebrations) पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ बीबीएमपी कार्यालय (BBMP office) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

बोम्मई
बोम्मई

By

Published : Sep 9, 2021, 4:29 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक मेंबेंगलुरु गणेश उत्सव समिति (Bengaluru Ganesh Utsava Samiti) ने विहिप और बजरंग दल (VHP and Bajrang Dal) के सदस्यों के साथ गणेश चतुर्थी समारोह (Ganesh Chaturthi celebrations) पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ बीबीएमपी कार्यालय (BBMP office) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इस मामले में सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने कहा है कि गणेश उत्सव के मौके पर कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt ) निर्णय लिए हैं. और बीबीएमपी ने (गणेश चतुर्थी के संबंध में) अपना निर्णय लिया है. मैंने बीबीएमपी आयुक्त, मंत्रियों और पुलिस आयुक्त से चर्चा करने और भ्रम दूर करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज एक बैठक होगी और शाम तक अंतिम फैसला लिया जाएगा.

पढ़ें- गणेश चतुर्थी पूजा: आयोजन को नहीं मिली अनुमति, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

सीएम ने बताया कि मुझे अन्य जिलों से भी गणेश चतुर्थी उत्सव (Ganesh Chaturthi festival) से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं. वरिष्ठ अधिकारी शाम तक इस मुद्दे से संबंधित निर्णय लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details