कोप्पल (कर्नाटक):कर्नाटक के कोप्पल जिले में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकवादी समूह के साथ संदिग्ध संबंध रखने के आरोप में एक फल व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद फल व्यापारी को छोड़ दिया. संदिग्ध शब्बीर मंडलगिरि (Shabbir Mandalagiri) गंगावती कस्बे के बिन्नीगिडा क्षेत्र के रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, मंडलगिरि के संबंध माज मुनीर और सैयद यासीन से थे, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने कहा कि मंडलगिरि के आवास पर रविवार आधी रात को छापा मारा गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. मीडिया जब इस बारे में उनके परिवार वालों से बात करने गई तो उन्होंने फोटो और वीडियो लेने पर आपत्ति जताई.