बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ईश्वरप्पा ने हाल ही में कहा था कि वे लाल किले पर भगवा झंडा फहराएंगे. राज्य के मुख्यमंत्री बोम्मई को ईश्वरप्पा को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए.
कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो : पूर्व मुख्यमंत्री - Siddaramaiah Sedition case against Eshwarappa
कर्नाटक की भाजपा सरकार में केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा सकता है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया है कि ईश्वरप्पा ने हाल ही में कहा था कि वे लाल किले पर भगवा झंडा फहराएंगे.
ईश्वरप्पा सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, ईश्वरप्पा ने जो कहा है उसके बाद उन्हें मंत्री के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. सिद्धारमैया ने किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने मांग की कि ईश्वरप्पा के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए.
TAGGED:
K S Eshwarappa Sedition case