दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता व कर्नाटक के पूर्व सीएम बोले- लव जिहाद पर कानून बनाना मूर्खतापूर्ण - हिंदू मुस्लिम लव जिहाद

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लव जिहाद कानून को मुर्खतापूर्ण बताते हुए कहा कि यह संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दूसरे धर्मों में शादी की है. इन्हें अलग नहीं किया जा सकता है.

सिद्धारमैया
सिद्धारमैया

By

Published : Dec 1, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:57 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लव जिहाद के बारे में बात करते हुए एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अब लव जिहाद की बात कर रही है, लेकिन यहां तो बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने एक-दूसरे से शादी की है. ऐसी कई पीढ़ियां मौजूद हैं. इन्हें अलग कर पाना मुश्किल है.

सिद्धारमैया ने कहा कि भारत में बहुत से ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने अपने धर्म से इतर दूसरे धर्म के लड़के या लड़कियों से शादी की है.

भारत में मुगलों ने शासन किया और उस समय से ही लोगों के बीच संबंध शुरू हो गए थे. अब लव जिहाद एक्ट एक मूर्खतापूर्ण बात है.

उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक लव जिहाद निरोधक कानून को लागू करने का कोई प्रावधान नहीं है. यह संविधान के खिलाफ है.

पढ़ें - लव जिहाद शब्द से धर्म के बाहर शादी करने वाले जोड़े असहज

कांग्रेस नेता ने कहा कि न्यायपालिका ने भी कहा कि अंतरजातीय विवाह वैध है. इसके पीछे केवल राजनीति है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details