दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पॉन्ड मैन' के नाम से मशहूर कलमाने कामेगौड़ा का निधन

कर्नाटक के मांड्या जिले में 16 झीलों का निर्माण करने वाले कलमाने कामेगौड़ा का सोमवार को निधन हो गया. पीएम मोदी ने उनकी प्रशंसा की थी. पढ़िए पूरी खबर...

Kem Gowda passes away
केम गौड़ा का निधन

By

Published : Oct 17, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 6:27 PM IST

मांड्या (कर्नाटक) : कर्नाटक में तालाबों का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यों में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से प्रशंसा अर्जित करने वाले कलमाने कामेगौड़ा का सोमवार को निधन हो गया, सूत्रों के मुताबिक, कामेगौड़ा वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.

मांड्या में दसनादोड्डी के 82 वर्षीय विनम्र चरवाहे कामेगौड़ा को 'पॉन्ड मैन' और 'वाटर वॉरियर' के नाम से जाना जाता है. उन्हें अपनी खुद की बचत से मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक में अपने गांव में एक बंजर पहाड़ी पर 16 तालाबों को विकसित करने का श्रेय दिया जाता है. इसके अलावा कामेगौड़ा ने वहां पौधे लगाकर उनका पोषण भी किया. कामेगौड़ा अपनी भेड़ों और बकरियों को चराने के लिए पास की पहाड़ी पर ले जाते थे. जानवरों के लिए पानी नहीं मिलने पर उन्होंने तालाब खोदना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारिश का पानी तालाबों में संरक्षित होने से भीषण गर्मी में भी यहां पानी की कमी नहीं होती.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' में कामेगौड़ा के कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें असाधारण व्यक्तित्व कहा था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने कामेगौड़ा की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें 'जल ऋषि' और 'आधुनिक भागीरथ' की संज्ञा दी है. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित अन्य लोगों ने भी कामेगौड़ा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. कामेगौड़ा को उनके कार्यों के लिए राज्योत्सव सम्मान सहित कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें - Nepal’s veteran historian : नेपाल के वयोवृद्ध इतिहासकार सत्य मोहन जोशी का निधन

Last Updated : Oct 17, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details